नैतिक कहानियां

नैतिक कहानियां : खटमल और जूं की कहानी

नैतिक कहानियां : खटमल और जूं की कहानी

ये कहानी कई साल पहले की है. उस समय दक्षिण भारत पर एक राजा का शासन था। राजा के शयनकक्ष में मंदरीसर्पिणी नाम की जूं रहती थी, लेकिन राजा को इसके बारे में पता नहीं था। हर रात, जब राजा गहरी नींद में सो जाता, तो जूं घर से बाहर निकलती, उत्सुकता से उसका खून चूसती और फिर छिप जाती।

एक दिन, कहीं से, अग्निमुख नाम का खटमल राजा के बिस्तर पर आ गया। जब जूं ने यह देखा तो वह बहुत क्रोधित हुई क्योंकि खटमल उसके इलाके में घुस आया था। जूं उसके पास गई और उससे जल्दी वापस जाने को कहा। इस पर खटमल बोला, “अरे जूं बहना, इस तरह का व्यवहार तो कोई अपने दुश्मन के साथ भी नहीं करता। मैं बहुत दूर से आया हूं और सिर्फ एक रात तुम्हारे घर रुक कर आराम करना चाहता हूं। कृपया मुझे यहां रुकने दो।”

उसकी बातें सुनकर जूं का हृदय पिघल गया। उसने कहा, ठीक है, तुम यहां रह सकते हो, लेकिन तुम्हारी वजह से राजा को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, तुम राजा के आस पास भी नहीं जा सकते।

“जूं बहन मैं बहुत दूर से आया हूँ और बहुत भूखा हूँ। वैसे भी, हर रोज कहां राजा का मीठा खून पीने का मौका मिलता है। कृपया मुझे आज रात राजा के खून का स्वाद चखने का मौका दे दो,” खटमल ने विनती करते हुए कहा। जूं, खटमल की बातों में आ गई और उसने उसे राजा का खून चूसने की इजाजत दे दी। “ठीक है, तुम राजा के खून का भोजन कर सकते हो, लेकिन उससे पहले तुम्हें राजा के गहरी नींद में सो जाने का इंतजार करना होगा। जब तक राजा पूरी तरह सो नहीं जाता, तब तक तुम उसे नहीं काट सकते,” जूं ने कहा। इस पर खटमल ने हां कर दिया और दोनों रात होने का इंतजार करने लगे।

रात होते ही राजा अपने कमरे में आया और सोने की तैयारी करने लगा। राजा का शरीर बहुत तंदुरुस्त था और उसकी तोंद बहुत मोटी थी। यह देख कर खटमल के मुंह में पानी आ गया। जैसे ही राजा बिस्तर पर आकर लेटा, खटमल ने न आव देखा न ताव और सीधे जाकर राजा की मोटी तोंद पर जोर से काट लिया और फिर दौड़ कर पलंग के नीचे छिप गया। राजा दर्द के मारे चीख उठा और तुरंत अपने सिपाहियों को कमरे में बुला लिया।

राजा ने सिपाहियों को आदेश दिया, “सिपाहियों, इस बिस्तर में जरूर कोई खटमल या जूं है। उसे तुरंत ढूंढो और मार डालो।” राजा के सिपाहियों ने बिस्तर पर ढूंढना शुरू किया, तो उन्हें बिस्तर में छिपी जूं मिल गई। उन्होंने तुरंत उस जूं को मार डाला और खटमल बच निकला।

इस प्रकार खटमल की गलती के कारण बेचारी जूं मारी गई।

कहानी से सीख

दोस्तों, इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें आंखें बंद करके किसी अजनबी पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *